भारत की बेहद बड़ी आबादी खेती से जुड़ी हुई है

सरकारें लगातार किसानों की आय बढ़ाने के लिए ढेरों योजनायें लाती हैं

फिर भी खेती करने वाले किसान भाईओं की आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहती है

इसका कारण है किसान योजना के बारे में नहीं जान ही नहीं पाते

सरकार एरोमा मिशन के अंतर्गत खुशबू वाले पौधों पर सब्सिडी भी देती है

आपको ऐसी तीन फसलों के बारे में बताएंगे जिसकी खेती बहुत ही बढ़िया मुनाफा देगी

इस सूची में लेमन घास शामिल है जिसकी बाजार में बेहद अधिक मांग रहती है

लेमन ग्रास का तेल बेहद ही लाभदायक होता है, बाजारों में यह बहुत ही महंगा बिकता है

खस नाम की घास बेहद ही अधिक फायदेमंद होती है, इसकी खेती मुनाफे का सौदा है 

खस की जड़, पत्ती एवं फूल सभी के अपने फायदे होते हैं

अधिक फायदे के लिए किसान कम पानी वाले स्थान में जिरेनियम के पौधे लगाएं  

जिरेनियम के पौधों का तेल बाजारों में 20 हजार लीटर तक बिकता है