Red Section Separator

by sarkari-update.com

Paddy Crop Diseases : धान में झोंका और झुलसा रोग की पहचान एवं उनसे बचाव

धान की फसल में झोंका (Rice Blast) और झुलसा (Sheath Blight Disease) मुख्य दो रोग लगते हैं।

जिनका समय पर समाधान नहीं किया जाए, तो पूरी फसल चौपट भी हो सकती है।

धान में लगने वाले इन दोनों बेहद मुख्य रोग से फसल का बचाव केवल 650 रुपए प्रति एकड़ खर्च पर किया जा सकता है।

आप अपने क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र या किसी कृषि वैज्ञानिक/विशेषज्ञ से सलाह  लेकर फंगीसाइड का इस्तेमाल करके

रोग से धान की फसल का बचाव कर सकते हैं और होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।