Red Section Separator

by sakrkari-update.xyz

Nano Urea and DAP : इस तरह करें नैनो यूरिया और डीएपी का इस्तेमाल तो मिलेगा बंपर उत्पादन

 नैनो यूरिया का इस्तेमाल फसल बुआई के 30-35 दिन पश्चात खड़ी फसल में 500 एमएल (एक बॉटल) प्रति एकड़ की दर से प्रयोग किया जाए

प्रयोग करते समय यह ध्यान रखा जाए कि स्प्रे पंप के अनुसार से बनाया गया घोल पौधे की पत्तियों पर ही छिड़काव किया जाए 

जिससे कि नैनो यूरिया की सम्पूर्ण मात्रा पौध को उपलब्ध हो सके।

इसी प्रकार दूसरा स्प्रे फूल आने के एक सप्ताह पहले खड़ी फसल में किया जाए।

डॉ. सोलंकी द्वारा बताया गया कि इफको संस्था द्वारा नैनो डीएपी का उत्पादन एवं वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।

 नैनो डीएपी का उपयोग किसान बुआई के पूर्व बीजोपचार के रूप में 5 एमएल मात्रा एक किलो बीज पर स्प्रे करके बीजोपचार कर उपयोग किया जाए।

 इसके पश्चात 30-35 दिन की फसल होने पर नैनो डीएपी का उपयोग खड़ी फसल में प्रति लीटर पानी में 4 मिलीलीटर का घोल बनाकर फसल पर छिड़काव करना चाहिए।

इसकी और अधिक जानकरी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।