Red Section Separator
By sarkari-update.com/
खरपतवार नष्ट करने के लिए धान में ये दवा छिड़कें किसान -
कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से धान की रोपाई के दो-तीन दिन के अंदर घास के खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए
1250 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से
प्रेटिलाफ्लोर दवा का छिड़काव करने की प्रार्थना की है.
धान की फसल में मुख्यत: सभी तरह के खरपतवार
जैसे घास कुल, मोथा कुल अथबा चौड़ी पत्ती वाले) पाये जाते है।
नामनी गोल्ड नाम दवा घास मारने के लिए सबसे अच्छी है
ध्यान में रखा जाए कि दवा के छिड़काव करने के बाद कम से कम आठ घंटे तक पानी नहीं लगे।
Learn more