Nano Urea and DAP : इस तरह करें नैनो यूरिया और डीएपी का इस्तेमाल तो मिलेगा बंपर उत्पादन, जानें सम्पूर्ण जानकारी-

Nano Urea and DAP : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के सहयोग से बुधवार को इफको संस्था द्वारा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में इफको संस्था के मुख्य प्रबंधक डॉ. डीके सोलंकी, उपसंचालक आरजी रजक और कृषि वैज्ञानिक आरडी बारपेटे सहित मैदानी कृषि अधिकारी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में इफको के मुख्य प्रबंधक डॉ. सोलंकी ने बताया कि आगामी खरीफ मौसम में जिले में बोई जाने वाली विभिन्न खरीफ फसलों में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का उपयोग किये जाने के लिए किसानों को जागरूक किया जाए।

Nano Urea and DAP का इस्तेमाल कैसे करें।

Nano Urea and DAP : नैनो यूरिया का इस्तेमाल फसल बुआई के 30-35 दिन पश्चात खड़ी फसल में 500 एमएल (एक बॉटल) प्रति एकड़ की दर से प्रयोग किया जाए। प्रयोग करते समय यह ध्यान रखा जाए कि स्प्रे पंप के अनुसार से बनाया गया घोल पौधे की पत्तियों पर ही छिड़काव किया जाए जमीन पर नहीं, जिससे कि नैनो यूरिया की सम्पूर्ण मात्रा पौध को उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार दूसरा स्प्रे फूल आने के एक सप्ताह पहले खड़ी फसल में किया जाए।

डॉ. सोलंकी द्वारा बताया गया कि इफको संस्था द्वारा नैनो डीएपी का उत्पादन एवं वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। नैनो डीएपी का उपयोग किसान बुआई के पूर्व बीजोपचार के रूप में 5 एमएल मात्रा एक किलो बीज पर स्प्रे करके बीजोपचार कर उपयोग किया जाए। इसके पश्चात 30-35 दिन की फसल होने पर नैनो डीएपी का उपयोग खड़ी फसल में प्रति लीटर पानी में 4 मिलीलीटर का घोल बनाकर फसल पर छिड़काव करना चाहिए। नैनो डीएपी की कीमत ग्रेन्युलर डीएपी से काफी कम है, आधा लीटर की कीमत सिर्फ 225 रुपये है।

प्रशिक्षण में उपसंचालक कृषि आरजी रजक,एवं कृषि वैज्ञानिक आरडी बारपेटे के अंतर्गत विभाग के सभी कार्यकर्ताओं को नैनो यूरिया अथबा नैनो डीएपी अधिक से अधिक मात्रा में इस्तेमाल किए जाने के लिए किसानों को चौकन्ना करने के लिए कहा गया।

Important Links :Nano Urea and DAP

HomeClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment