du non teaching recruitment 2023 : डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली बम्पर भर्ती, 27 मार्च के पहले कर दें आवेदन।

du non teaching recruitment 2023 : डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली बम्पर भर्ती, 27 मार्च के पहले कर दें आवेदन।

DU Assistant Professor Bharti 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियां निकली है. 27 मार्च के पहले अप्लाई करना है, जानिए महत्ब्पूर्ण डिटेल.
DU Lady Shri Ram College Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं. इन पद के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया चालू है इसलिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार बिना देर करें इन पद के लिए फॉर्म भर सकते हैं . इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 89 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीक 27 मार्च 2023 है. इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन मोड़ से आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – colrec.uod.ac.in.

du non teaching recruitment 2023
du non teaching recruitment 2023

du non teaching recruitment 2023  देना होगा इतना शुल्क

du non teaching recruitment 2023 इन पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये शुल्क देना पड़ेगा . वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं महिला कैंडिडेट्स को कोई भी शुल्क नहीं देना है. इन पद क बारे में सम्पूर्ण डिटेल में जानने के लिए कॉलेज या दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए कॉलेज की वेबसाइट का पता यह है – lsr.edu.in एवं डीयू की वेबसाइट है – du.ac.in.

du non teaching recruitment 2023 कैसे होगा इसमें सेलेक्शन

उम्मीदवार के एप्लीकेशन के आधार पर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसी के आधार पर उनका सेलेक्शन होगा. सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को महीने के 57,700 रुपये सैलरी मिलेगी. अन्य डिटेल देखने के लिए नोटिस को चेक कर सकते हैं.

यहां भी निकली हैं भर्तियां

du non teaching recruitment 2023 नेशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटीरियल्स ने बिभिनंपद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनके लिए अप्लाई केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता यह है – ncbindia.com. आवेदन 4 मार्च से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीक 24 मार्च 2023 है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – इंडियन स्कूल ऑफ माइंस ने एईई एवं दूसरे पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स iitism.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तरीक डेट 30 मार्च 2023 है.

Important Links

Home page newClick Here
Official Websitenew
Click Here

Letest Update

Leave a Comment